भाजपा नगर विधायक पर फर्जी इंस्टाग्राम आईडी से अभद्र टिप्पणी, मुकदमा दर्ज

भाजपा नगर विधायक पर फर्जी इंस्टाग्राम आईडी से अभद्र टिप्पणी, मुकदमा दर्ज

मुरादाबाद, 20 मई (हि.स.)। थाना कटघर क्षेत्र निवासी युवक ने थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर एक युवक ने थाना सिविल लाइन क्षेत्र के रामगंगा विहार निवासी भाजपा नगर विधायक रितेश गुप्ता पर अभद्र टिप्पणी की है। मामले में थाना कटघर पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ मंगलवार को मुकदमा दर्ज कर लिया।

कटघर क्षेत्र के देहरी गांव में हनुमान मूर्ति के पास रहने वाले कुनाल सैनी ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि गोविंद नगर निवासी आदित्य ने इंस्टाग्राम पर उसके नाम से फर्जी आईडी बना ली है। आदित्य ने इंस्टाग्राम पर भाजपा नगर विधायक रितेश गुप्ता के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की। जानकारी मिलने पर कुनाल सैनी ने आदित्य को कॉल कर विरोध जताया तो आरोपित ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी।

थाना कटघर ने बताया कि कुनाल सैनी की तहरीर के आधार पर आरोपित युवक आदित्य के खिलाफ आईटी एक्ट व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

administrator