बरपेटा (असम), 19 मई (हि.स.)। असम के पाठशाला स्थित 316 नं. गर्ल्स एलपी स्कूल में सोमवार सुबह एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) के एक जवान का शव फंदे से लटका हुआ मिला।
मृतक की पहचान ज्योतिष कलिता के रूप में हुई है, जो पाठशाला के रायपुर इलाके का निवासी था। स्थानीय छात्रों ने सबसे पहले शव को स्कूल के बाथरूम के पास कॉरिडोर में देखा, जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
सूत्रों के अनुसार, करीब एक साल पहले पारिवारिक मतभेद के चलते उन्होंने अपने माता-पिता का घर छोड़ दिया था और पत्नी तथा दो बच्चों के साथ किराए के मकान में रह रहा था।
ज्योतिष कलिता हाल ही में कूचबिहार में तैनात था और घुटने की सर्जरी के बाद वह मेडिकल लीव लेकर घर पर ही आराम कर रहा था।
हालांकि, भारत-पाक तनाव की संभावनाओं के बीच उन्हें ड्यूटी पर लौटने के लिए बुलाया गया था। माना जा रहा है कि इसी कारण उसे मानसिक तनाव हुआ और वह खुद को असहाय महसूस करने लगा था।
प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि इन्हीं परिस्थितियों के चलते उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
————-
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश