बलिया में व्यापारी नेता को गाेली मारकर बाइक सवार फरार

बलिया, 21 मई (हि.स.)। जिले की नगर काेतवाली क्षेत्र के कासिम बाजार में बुधवार को सुबह लगभग साढ़े आठ बजे के बाइक सवार दो बदमाशों में व्यापारी नेता को गोली मार दी। सूचना पहुंची पुलिस ने घायल व्यापारी नेता को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराते हुए हमलावाराें की तलाश शुरू

कर दी है।

अरुण कुमार गुप्ता (55) की क़ासिम बाजार में दवा की दुकान है। वह व्यापारी नेता भी है। आज सुबह वह अपनी दुकान के पास खड़े थे। तभी अचानक एक बाइक पर सवार दाे बदमाश वहां पहुंचे और व्यापारी नेता काे गाेली मार दी। उन्हें कमर के नीचे करीब दो गोली लगी हैं और लहुलूहान हालत में

गिर पड़े।

अपर पुलिस अधीक्षक अध्यक्ष कृपा शंकर, सीओ सिटी श्यामकांत व नगर कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंचे। व्यापारी नेता काे अस्पताल में भर्ती

कराते हुए घटना की जानकारी ली। वहीं घटना काे लेकर व्यापारी नेता का हाल जानने के लिए अस्पताल में भीड़ जमा हो गई।

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि परिजनों ने पुलिस को अभी कुछ स्पष्ट रूप से बताया नहीं है, जिससे पता चल सके कि आखिर किसने इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस छानबीन कर रही है। हमलावरों की तलाश जारी है।

—————–

हिन्दुस्थान समाचार / नीतू तिवारी

administrator