कैबिनेट मंत्री बोले, विकास कार्याे की नहीं रहने दी जाएगी कोई कमी, नंबर एक पर होगा हरियाणा
गांव पहरावर में कैबिनेट मंत्री ने किया दादा लख्मी चंद पार्क का उद्घाटन, ग्रामीणों की सुनी समस्याएं
रोहतक, 21 मई (हि.स.)। प्रदेश के सहकारिता, कारागार एवं पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि नायब सरकार प्रदेश में कोई की कोर कसर नहीं रहने देगी और वह समय दूर नहीं है जब हरियाणा विकास के मामले में नंबर एक पर होगा। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार ने कई ऐसी योजनाओं की शुरुआत की है, जिन्हें देश के अन्य राज्य भी अनुशरण कर रहें है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि सबको पता है कि अब कांग्रेस के पास कुछ नहीं बचा है, कांग्रेस नेता तो सिर्फ सरकार के अच्छे कामों पर नुक्स ढूंढने में लगे हुए है, उन्हें जनता व विकास कार्याे से कोई लेना-देना नहीं है।
बुधवार को कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने गांव पहरावर में 45 लाख रुपये की लागत से दादा लख्मीचंद पार्क के सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास किया। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि ऑप्रेशन सिंदूर से भारतीय सेना की आत्मनिर्भरता उजागर हुई है और देश के दुश्मनों को भी पता चला गया कि अगर कोई हरकत की तो उनका नामो-निशान मिट जाएगा। डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि आज हरियाणा के युवाओं को बिना पर्ची बिना खर्ची सरकारी नौकरी, पारदर्शी तरीके से तमाम योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
पहले कांग्रेस के शासन में दलाल सिस्टम था , जिस पर भाजपा ने ताला लगाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों से हर वर्ग पूरी तरह से खुश है और केन्द्र व प्रदेश सरकार ने पंक्ति में खडे अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया है। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने लोगों की समस्याएं भी सुनी और अधिकारियों को निर्देश दिये कि गंभीरता के साथ समस्याएं निपटाएं और पीने के पानी की शिकायत पर उन्होनें अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस तरह की शिकायत नहीं आनी चाहिए और इसका हल किया जाए। इस अवसर पर पूर्व विधायक राधेश्याम शर्मा, मेयर राम अवतार वाल्मीकि, पार्षद प्रवीन कौशिक, रणधीर भारद्वाज, आजाद अत्री, नरेश गौड, बिजेंद्र बैरागी, गौड कॉलेज के प्राचार्य जयपाल शर्मा आदि उपस्थित रहें।
कैबिनेट मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अवैध रुप से प्रदेश में रहने वाले बांग्लादेशियों को डिपोर्ट किया जाएगा, इसके लिए सरकार पूरी तरह से अलर्ट है। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल