पलवल पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए

पलवल पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए

पलवल, 21 मई (हि.स.)। जिले में पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी के नेटवर्क पर बड़ा प्रहार करते हुए एक हथियार तस्कर को भारी मात्रा में अवैध हथियारों के जखीरे सहित गिरफ्तार किया है। डीएसपी काईम मनोज वर्मा ने बुधवार को पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि नूंह जिले का रहने वाला इकलास उर्फ ईका अवैध हथियारों की तस्करी करता है और वह भारी मात्रा में हथियार लेकर पलवल की ओर आने वाला है।

सूचना के आधार पर पुलिस ने केएमपी एक्सप्रेस वे स्थित मिंडकोला कट के पास नाका लगाकर एक संदिग्ध ब्रेजा कार को रोका। तलाशी लेने पर कार की डिग्गी से दस देशी पिस्तौल, पांच देशी कट्टे, दस जिंदा राउंड (अनुमानित 315 बोर) तथा दो खाली मैगजीन बरामद हुईं।

आरोपी किसी भी हथियार के संबंध में लाइसेंस या वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।

प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह यह हथियार महाराष्ट्र-मध्य प्रदेश बॉर्डर से लाया था और इन्हें मेवात, हरियाणा तथा राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में आपूर्ति करने की योजना थी।

डीएसपी वर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी अवैध हथियार तस्करी एवं मारपीट के मामले दर्ज हैं। उसे पुलिस रिमांड पर लेकर हथियार तस्करी के पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

administrator