सूरजपुर, 21 मई (हि.स.)। सुशासन तिहार के अंतर्गत जिला प्रशासन एवं परिवहन विभाग की संयुक्त तत्वाधान में जनपद पंचायत रामानुजनगर में लर्निंग लाइसेंस शिविर का आज बुधवार काे आयोजन किया गया। इस विशेष शिविर का उद्देश्य आमजन को सरल एवं सुलभ माध्यम से लाइसेंस सुविधा प्रदान करना था।
शिविर में कुल 100 आवेदकों ने लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन किया, जिनमें से निर्धारित प्रक्रिया के तहत स्किल टेस्ट परीक्षा में सफल 39 आवेदकों को तत्काल लर्निंग लाइसेंस प्रदान किया गया। शिविर के नोडल अधिकारी परिवहन उप निरीक्षक द्वारा आवेदकों को लर्निंग लाइसेंस प्रदान किया गया।
उल्लेखनीय है कि सुशासन तिहार के तहत जिले के विभिन्न जनपदों में इस प्रकार के शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। आगामी लर्निंग लाइसेंस शिविर का आयोजन 22 मई को जनपद पंचायत प्रतापपुर में किया जाएगा।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय