उज्जैन, 21 मई (हि.स.)। लोकायुक्त पुलिस उज्जैन ने जावरा में बधवार काे रिश्वत लेते हुए पटवारी को पकड़ा है। आरोपी द्वारा फरियादी से प्लाट के डायवर्सन हेतु 6 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था।
आवेदिका श्यामू बाई निवासी बामनखेड़ी जौरा ने 17 मई को लोकायुक्त कार्यालय, उज्जैन में उपस्थित होकर पुलिस अधिक्षक अनिल विश्वकर्मा को आवेदन देकर शिकायत की कि हुसैन टेकरी रोड जावरा में उसका 525 वर्ग फुट का प्लॉट है। जिस पर उसे आवास योजना में घर बनाने हेतु डायवर्सन कराना है | जब वह प्लॉट के डायवर्सन हेतु हल्का पटवारी 28 ग्राम बामनखेड़ी तहसील जावरा प्रवीण जैन से मिली तो उसके द्वारा उससे 6 हजार रू रिश्वत की मांग की गई ।
शिकायत पर प्रारंभिक कार्यवाही करते हुए बुधवार को मोके पर पंहुची और आरोपी पटवारी प्रवीण जैन को उसके जावरा के सागर पैसा मोहल्ले में स्थित निजी कार्यालय में आवेदिका से 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त उज्जैन की टीम द्वारा रंगे हाथों पकड़ा गया।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्वेल