जौनपुर,21 मई (हि.स.)। भारत-पाकिस्तान के बीच शुरू हुए युद्ध के दौरान पूरे देश में विभिन्न देशों के बाहर से आकर रहने वाले तमाम नागरिकों की तलाश शुरू कर दी गई हैं जो अपनी पहचान छुपा कर विभिन्न जनपद में रह रहे हैं। ऐसे में जनपद जौनपुर में कुल 108 लोगों को पुलिस द्वारा चिन्हित किया गया था जो पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। जबकि एक झारखंड का रहने वाला है।कुल मिलाकर 109 लोगाें काे चिह्नित किया गया है। इन सभी के पास वहीं के आधार कार्ड भी मिले हैं। जिनको पुलिस द्वारा लगातार सत्यापन कराया जाने का कार्य चल रहा है । इस मामले में बुधवार को हिन्दुस्थान समाचार प्रतिनिधि से बात करते हुए हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण (नोडल अधिकारी) शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में बाहर के जो लोग रह रहे हैं जो संदिग्ध हो सकते हैं जो जनपद या देश के लिए खतरनाक हो सकते हैं, ऐसे बाहर के लोग हैं जो अन्य प्रदेशों के निवासी हो सकते हैं या बहुरूपिया के वेश में कोई भी हो सकता है उनके सत्यापन के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए कई टीम में लगाई गई है। अभी तक 108 लोग चिन्हित किए गए हैं।इनके पास पश्चिम बंगाल का एड्रेस है, उसको हम लोग सत्यापन कर रहे हैं । यह सही है या गलत जबकि एक व्यक्ति झारखंड का मिला है। उसके भी डॉक्यूमेंट का सत्यापन कराया जा रहा है जल्दी हम बाहरी लोगों का सत्यापन कर लेंगे और यह निश्चित करेंगे कि हमारे जनपद में कोई बाहरी व्यक्ति न हो अगर कोई गलत मिलता है तो उसको चिन्हित करके उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। इनका कोई रिकॉर्ड नहीं है क्योंकि यह भारत के ही नागरिक हैं यह कहीं विदेशी नागरिक नहीं है भारत में सभी लोग स्वतंत्र रूप से कहीं आ जा सकते हैं। ज्यादातर इसमें नीची जाति के लोग शामिल हैं जो जनपद के सभी क्षेत्रों में हैं अभी तक इनका कोई रिकॉर्ड हम लोग के पास नहीं था लेकिन अब ऐसे लोगों को घर-घर और एक-एक कर चिन्हित कर रहे हैं जो बाहर या अन्य प्रदेशों से आए हैं उनको सत्यापित किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव