सरकार के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में आएगी कौशलात्मक दक्षता: हर्षिका सिंह

सरकार के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में आएगी कौशलात्मक दक्षता: हर्षिका सिंह

प्रयागराज,21 मई(हि.स.)। योगी सरकार के प्रयास से अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों एवं निजी स्कूलों के होते हुए भी ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में पढ़ाई के साथ—साथ कौशलात्मक दक्षता प्राप्त कर सकेंगे। यह बात बुधवार को जनपद के माध्यमिक विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश में समर कैम्प के सकुशल क्रियान्वयन के लिए हुई बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज हर्षिका सिंह ने कहा।

उन्होंने कहा कि समर कैम्प के सफल आयोजन में कोई कठिनाई होगी तो मैं व्यक्तिगत रूप से बच्चों के हितों को देखते उसका समयबद्ध समाधान कराते हुए बच्चों की रचनात्मकता हेतु हर सम्भव प्रयास करुँगी। सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों ने कहा कि छात्र हित में समस्त सुविधाएं ससमय उपलब्ध करायी जायेगी।

सीडीओ ने बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिला विद्यालय निरीक्षक से समन्वय बनाकर बच्चों के हित में अपने से सम्बंधित दायित्वों का निर्वहन अवश्य करें। समर कैम्प के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि ऐसे रचनात्मक एवं क्रियात्मक आयोजनों से विद्यार्थियों को एक ऐसा मंच प्राप्त हो रहा है जिसके माध्यम से विद्यार्थी अपनी अंतर्निहित क्षमता एवं प्रतिभा को निखार सकेंगे।

बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक ने मुख्य विकास अधिकारी एवं उपस्थित सभी अधिकारियों सहित सभी हितधारकों का स्वागत किया।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल

administrator