मुरादाबाद, 21 मई (हि.स.)। हिंदू कालेज मुरादाबाद के इग्नू अध्ययन केंद्र कोऑर्डिनेटर प्रो. आनंद के सिंह ने बुधवार को बताया कि इग्नू की जून सत्रांत परीक्षा 2025 अब दाे जून के स्थान पर 12 जून से प्रारंभ होंगी। इग्नू के समस्त परीक्षार्थी अपना हाल टिकट और नया परीक्षा कार्यक्रम इग्नू की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। अध्ययन केंद्र पर जून में होने वाली परीक्षा से सम्बंधित असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि 31 मई है।
इसके अलावा इग्नू एमए ज्योतिष के प्रथम वर्ष की काउंसलिंग कक्षा गूगल मीट पर 21 मई से प्रारंभ हो रही हैं। एमए ज्योतिष के सभी विद्यार्थियों के लिए काउंसलिंग कक्षा अनिवार्य है।
बता दें कि हिन्दू कालेज मुरादाबाद के इग्नू अध्ययन केंद्र पर एमए ज्योतिष में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या अन्य किसी कोर्स से अधिक है। लोगों का रुझान एमए ज्योतिष, एमए हिन्दू स्टडीज और एमए भगवद्गीता कोर्स में बढ़ा है। समूचे प्रदेश से इस कोर्स में प्रवेश हुए हैं। विद्यार्थियों के लिए अगली कक्षा में प्रवेश के लिए री-रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी इग्नू की वेबसाइट पर खोल दी गई है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल