खनन रक्षक भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा 27 मई को

धर्मशाला, 21 मई (हि.स.)।

उद्योग विभाग के ज्यूलोजिकल विंग में खनन रक्षक की भर्ती के लिए 27 मई को पुलिस ग्राउंड धर्मशाला में शारीरिक दक्षता टेस्ट आयोजित किया जाएगा। जिला खनन अधिकारी कालिया ने देते हुए बताया कि शारीरिक दक्षता टेस्ट में 100 मीटर, आठ सौ मीटर तथा 1500 मीटर की दौड़ आयोजित करवाई जाएगी। इसके साथ अभ्यर्थियों के शारीरिक मेजेरमेंट का आकलन भी किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि खनन रक्षक भर्ती की प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए कमेटी भी गठित की गई है ताकि भर्ती प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता बरती जाए। भर्ती प्रक्रिया 27 मई को सुबह 10 बजे से आयोजित की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

administrator