सीहोर, 21 मई (हि.स.)। कलेक्टर बालागुरू के. ने बुधवार को शासकीय सेवकों के आईएफएमआईएस कर्मचारी कोड को समग्र आईडी से लिंक नहीं कराने पर मई माह 2025 का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। सीहोर जिले के कुल 96 आहरण संवितरण अधिकारी कार्यालयों के अंतर्गत कुल 10,560 शासकीय सेवकों में से 1442 शासकीय सेवकों का समग्र आईडी आईएफएमआईएस अंतर्गत एम्पलाई प्रोफाइल में लिंक करना शेष है। कलेक्टर बालागुरू के. ने निर्देश दिए हैं कि यदि इस माह समग्र आईडी लिंक नहीं की जाती है, तो संबंधितों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही भी की जायेगी।
उल्लेखनीय है कि शासन के निर्देशानुसार सभी शासकीय सेवकों के आईएफएमआईएस कर्मचारी कोड को समग्र आईडी से लिंक कराया जाना है। इसके लिए 90 प्रतिशत से कम समग्र आईडी लिंक वाले कार्यालयों के आहरण एवं संवितरण अधिकारियों तथा संबंधित शासकीय सेवकों के मई माह 2025 का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर