शौच करने गई महिलाओं के साथ छेड़खानी की सूचना पर पहुंची पीआरवी टीम से ग्रामीणों ने किया मारपीट

शौच करने गई महिलाओं के साथ छेड़खानी की सूचना पर पहुंची पीआरवी टीम से ग्रामीणों ने किया मारपीट
पुलिस वैन को घेरे हुए ग्रामीण लोग
दरोगा को पकड़े हुए ग्रामीण

जौनपुर ,21 मई (हि.स.)। सरपतहां थाना क्षेत्र के कोइरीपुर गांव में बुधवार रात विवादास्पद घटना सामने आई है। रात में शौच के लिए गई महिलाओं से छेड़छाड़ के मामले में पुलिस और ग्रामीणों के बीच विवाद हो गया।घटना तब हुई जब हरिजन बस्ती की कुछ महिलाएं कब्रिस्तान की तरफ शौच के लिए गईं। वहां एक युवक ने उनसे छेड़छाड़ शुरू कर दी। महिलाओं के शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आरोपी को पकड़ लिया। ग्रामीणों ने डायल 112 को सूचना दी।मौके पर पहुंची पीआरवी वाहन 2327 की टीम ने आरोपी को हिरासत में लिया। इसके बाद पीआरवी के हेड कांस्टेबल ने ग्रामीणों पर आरोपी के साथ मारपीट का आरोप लगाया। विवाद बढ़ने पर जवान ने सरकारी पिस्टल निकालकर ग्रामीणों को धमकाया। इस दौरान दोनों पक्षों में हाथापाई हो गई।स्थिति को देखते हुए पीआरवी टीम आरोपी को लेकर मौके से चली गई। बाद में सरपतहां थाने की पुलिस ने गांव के तीन लोगों को हिरासत में ले लिया।

क्षेत्राधिकारी अजित सिंह चौहान ने मामले की जानकारी से इनकार किया। थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह के अनुसार, कुछ नशे में धुत युवकों ने अभद्रता की थी। उन्होंने सिपाही द्वारा पिस्टल लहराने की बात को नकार दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

administrator