
बिजनौर,21 मई (हि.स.) | भारतीय किसान यूनियन की जिला स्तरीय मासिक पंचायत आज डीएफओ कार्यालय बिजनौर पर तालाबंदी करने के बाद हुई जिसमें जिले के किसानों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा के साथ प्राथमिकता मे गुलदार प्रकरण का मुद्दा छाया रहा |
उल्लेखनीय है कि ब्लॉक मोहम्मदपुर देवमल के गाँव ईनामपुरा मे बीते दिन किसान इकबाल के घर में घुसे एक गुलदार ने उसके कुत्तों पर हमला कर दिया था | कुत्तों ने उसे घेर कर एक बाड़े में पहुंचने को मजबूर कर दिया , मौके पर मौजूद हुए किसानों ने रस्सी का फंदा डालकर गुलदार को पकड़ा और रेंजर बिजनौर का अवगत कराया वन विभाग की टीम आई और गुलदार को अपने साथ ले गए | गुलदार बुरी तरह घायल होने के बाद डाक्टरों द्वारा इलाज के दाैरान 3 दिन बाद मर गया था | किसानों का आरोप है कि अपनी जान बचाने के लिए वन विभाग ने किसानों पर मुकदमे कर दिए जबकि कोई साक्ष्य ऐसा नहीं है जिससे साबित होता हो कि गुलदार की मौत के लिए किसान जिम्मेदार है |
भारतीय किसान यूनियन ने मांग की है कि सभी निर्दोष किसानों पर मुकदमे वापस लिए जाएं, जब तक मुकदमे वापस नहीं होंगे भारतीय किसान यूनियन का धरना अनिश्चितकालीन डीएफओ कार्यालय पर चलता रहेगा | इस बीच अगर जिले में किसी भी गुलदार ने कोई अप्रिय घटना की तो भारतीय किसान यूनियन वन विभाग के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा लिखवाने का काम करेगी | पंचायत की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष चौधरी सत्यवीर सिंह ने तथा संचालन मुख्य महासचिव विजय पहलवान ने किया | इस पंचायत में जिला महासचिव सुनील प्रधान, जिला महासचिव नरदेव सिंह, तहसील अध्यक्ष बिजनौर बड़ा सिंह, ब्लॉक मोहम्मदपुर देवमल अध्यक्ष विजय सिंह कवराज सिंह अशोक कुमार ऋषिपाल सिंह कल्याण सिंह मुकुल कुमार अवनीश चौधरी अजय बालियां अंकुर चौधरी विकार अहमद याकूब पंकज शेरावत संदीप त्यागी मनप्रीत सिंह हनीफ हनीफ दिनेश कुमार कवराज सिंह मुकुल शेरावत बृजेश चौधरी उपमा चौहान आशु चौधरी सूरत बालियां मुकुल चौधरी आदि मौजूद रहे |
हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र