रोहड़ू में 404 ग्राम चरस बरामद, नेपाली गिरफ्तार

रोहड़ू में 404 ग्राम चरस बरामद, नेपाली गिरफ्तार

शिमला, 22 मई (हि.स.)। रोहड़ू पुलिस ने नशीले पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कोटी खंगटेड़ी क्षेत्र में 404 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने नेपाली मूल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रोहड़ू पुलिस स्टेशन के हेड कांस्टेबल विशाल नैणटा ने बीते बुधवार की शाम करीब 5:55 बजे गश्त व तलाशी अभियान के दौरान यह कार्रवाई की। इस दौरान उन्हें कोटी खंगटेड़ी इलाके में एक संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 404 ग्राम चरस बरामद हुई।

गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान वीरमण लामा पुत्र अमर लामा, निवासी नेपाल के रूप में हुई है, जो वर्तमान में गांव कोटी, रोहड़ू जिला शिमला में अमर शर्मा के पास रह रहा था। आरोपी की उम्र 60 वर्ष है।

डीएसपी रोहड़ू प्रणव चौहान ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना रोहड़ू में एनडीपीएस एक्ट की धारा मामला दर्ज किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे आगे की पूछताछ जारी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह चरस कहां से लाई गई और इसका नेटवर्क कितना फैला हुआ है।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

administrator