सोनीपत, 22 मई (हि.स.)। राई औद्योगिक क्षेत्र में गुरुवार की सुबह एक प्रिंटिंग
फैक्टरी में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया।
पुलिस और दमकल विभाग की कई टीमें आग पर काबू पाने और स्थिति को नियंत्रित
करने में लगी हैं।
सोनीपत के राई औद्योगिक क्षेत्र में प्लॉट नंबर 1854 पर स्थित
सुप्रीम ग्लो पेंटिंग सॉल्यूशन फैक्टरी में गुरुवार सुबह अचानक आग लग गई। फैक्टरी
में प्रिंटिंग कार्य के लिए बड़ी मात्रा में कागज, स्याही, थिनर और अन्य रासायनिक ड्रम हाेने की वजह से
आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग इतनी तेजी से फैली कि पास की दो
अन्य फैक्टरियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटों और घने धुएं ने पूरे इलाके
में दहशत फैला दी।
सूचना मिलते ही सोनीपत से दमकल विभाग कर आठ दमकल गाड़ियां
मौके पर पहुंचीं। आग की तीव्रता को देखते हुए पानीपत, बहादुरगढ़ और रोहतक से अतिरिक्त
गाड़ियां बुलाई गईं। फैक्टरी के चारों ओर शेड और सीमित पहुंच के कारण दमकल
गाड़ियों को अंदर तक पहुंचने में कठिनाई हुई है। घने धुएं हाेने के लिए आग बुझाने का कार्य दमकल कर्मियों के लिए
चुनौतीपूर्ण बना गया। पुलिस ने आसपास के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाकर
जनहानि रोकने के लिए एहतियाती कदम उठाए।
आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन
प्रारंभिक अनुमान के अनुसार विद्युत शॉर्ट सर्किट या रासायनिक प्रतिक्रिया हो सकती
है। सहायक अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास
चल रहे हैं। प्रशासन और दमकल विभाग मामले की जांच कर रहा है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना