हिसार, 22 मई (हि.स.)। बाल भवन व सूरज सेवा फाऊंडेशन की ओर से श्रीकृष्ण प्रणामी
पब्लिक स्कूल में आयोजित 21वीं इंटर डोजो कराटे चैम्पिनशिप में नागोरी गेट स्थित एचकेएसडी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 25 मेडल
पर कब्जा किया। इनमें एक गोल्ड, 4 सिल्वर व 20 ब्रान्ज मेडल शामिल हैं।
गोल्ड मेडल
रितेश गर्ग ने तथा सिल्वर मेडल दीक्षा गोयल, उर्वशी गर्ग, लक्ष्य गुर्जर व अनमोल कश्यप
ने जीता। इसके अलावा 20 अन्य छात्रों ने ब्रान्ज मेडल जीता। स्कूल की प्राचार्या रेनू
मल्होत्रा ने सभी विजेताओं को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया तथा सभी प्रतिभागियों
व विजेताओं को शुभकामनाएं दी।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर