हिसार, 22 मई (हि.स.)। क्षेत्र के गांव किरतान में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक
स्कूल का दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा। शत प्रतिशत परिणाम लाने वाले
बच्चों को गुरुवार काे सम्मानित किया गया।
आजाद हिन्द युवा क्लब गांव किरतान एवं नेहरू युवा केन्द्र हिसार की ओर से
गुरुवार काे 10वीं और 12वीं में बच्चों ने उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन करने वाले
बच्चों को बधाई दी गई। इस दौरान प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान व तृतीय स्थान पर आने वाले
बच्चों को सम्मानित किया गया। प्रिंसिपल उषा बंसल ने बताया कि दसवीं में परिणाम शत
प्रतिशत रहा वहीं 12वीं में 93 प्रतिशत रिजल्ट आया। उन्होंने स्कूल स्टाफ को बधाई दी
और कहा कि इसका श्रेय अध्यापकों और विद्यार्थियों की मेहनत को जाता है।
इसके अलावा
ग्रामीणों का भी बहुत बड़ा सहयोग है। समय समय पर अभिभावक अपने बच्चों की शिक्षा को लेकर
चर्चा करते रहे और यदि कोई समस्या हुई तो उसका समाधान भी किया गया। इन सबके चलते स्कूल
का बहुत बढ़िया रिजल्ट आया है। इस मौके पर आजाद हिन्द युवा क्लब के प्रधान कपूर सिंह
आर्य, योगा एकेडमी के प्रधान रोहतास, मुकेश कुमार, मनवीर बुगालिया, शंकर लाल, प्रोमील
आर्य, सुरेश कुमार व स्कूल स्टाफ मौजूद था।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर
