
हल्द्वानी, 22 मई (हि.स.)। हल्द्वानी में चैन स्नैचिंग के मामले का खुलासा हुआ है। 20 मई काे बिहार की बसंती देवी ने पुलिस काे शिकायत
दी कि उनकी चैनल व अन्य तीन महिलाओं का मंगल सूत्र चाेरी किया गया है। इस मामले में पुलिस ने पति -पत्नी सहित तीन लाेगाें काे गिरफ्तार िकया है।
बसंती देवी पत्नी एचडी पाण्डे, निवासी विला प्रियदर्शनी, विहार गैर वैशाली ने थाना मुखानी जनपद नैनीताल में शिकायत दर्ज करवाई्र। बताया कि कुछ अज्ञात संदिग्ध महिलाओ ने उनकी सोने की चैन और अन्य दो व तीन महिलाओ गले के मंगलसूत्र चोरी’ कर लिया गया है। पुलिस ने मुकदना पंजीकृत कर जांच शुरू की। मामले की विवेचना उप निरीक्षक मनोज अधिकारी प्रभारी चैकी लामाचैड के सुपुर्द की गई।
’
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने विशेष टीम गठन के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी प्रकाश चन्द्र के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण मे टीम का गठन’ किया गया। ’थानाध्यक्ष मुखानी दिनेश जोशी व एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ के नेतृत्व’ मे पुलिस टीम ने सीसीटीवी के अवलोकन से 3 संदिग्ध महिलाओं व एक वाहन पर शक हुआ।आज पुलिस ने गुसाईपुर तिराहे के पास से 3 संदिग्ध आराेपिताें काे स्नैचिंग की गई दाे चैन व एक मंगल सूत्र के साथ पकड़ लिया।
पूछताछ पर आराेपिताें ने बताया गया कि वे कैचीधाम घूमने आये थे, जिसमे उनको ऑन लाइन पता चला कि ऊंचापुल बालकनाथ मंदिर पर भागवत हो रही है। इस पर वे बालकनाथ मंदिर ऊंचापुल मुखानी पहुंचे जहाँ पर भीड भाड का फायदा उठाकर 2 चैन व 1 मंगलसूत्र चोरी कर फरार हो गये।
वर्तमान मे आराेपिताें की एक सहयोगी भावना पत्नी चन्द्रकान्त निवासी कल्याणी पूर्वी दिल्ली उम्र 35 वर्ष फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। आराेपित मयूरी व सुशील कुमार आपस मे पति-पत्नी है, इससे पूर्व भी दोनो हिमाचल प्रदेश के थाना कालाअम्ब जिला सिरमौर से वर्ष 2022 मे चैन स्नैचिंग मे जेल जा चुके है।
हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता