फरीदाबाद : प्लांट हेड का पैर तोड़ने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद : प्लांट हेड का पैर तोड़ने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद, 22 मई (हि.स.)। फैक्टरी से निकाले जाने की रंजिश में प्लांट हेड का पैर तोडऩे वाले तीन आरोपियों को थाना मुजेसर पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

पुलिस थाना मुजेसर में महेश चंद निवासी गाजीपुर, नंगला रोड, फरीदाबाद ने दी अपनी शिकायत मे आरोप लगाया कि वह एक फैक्ट्री में प्लांट हेड के तौर पर काम करता है तथा उसी फैक्ट्री में आकाश नाम का ड्राइवर भी काम करता था, जो शराब पीकर गाड़ी चलाता था और फैक्ट्री के अन्य कर्मचारियों के साथ लड़ाई झगड़ा भी करता था जिसके कारण उसे नौकरी से निकाल दिया था। करीब छह दिन पूर्व जब शिकायतकर्ता घर जा रहा था तभी आकाश और उसके तीन साथियों ने उसको रास्ते में रोक कर मार पिटाई की, जिसमें उसका पैर टूट गया तथा वह घायल हो गया। ।

जिस संबंध में पुलिस थाना मुजेसर में संबंधित धाराओं मे मामला दर्ज किया गया। पुलिस थाना मुजेसर की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी आकाश, प्रदीप व विकास निवासी गाँव नवादा, फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है। पुछताछ में सामने आया कि आरोपी आकाश ने अपनी गाड़ी अनुबंधन पर फैक्ट्री में लगा रखी थी। उसके गलत व्यवहार और काम के समय शराब पीने की आदत को देखते हुए फैक्ट्री के प्लांट हेड ने उसकी गाड़ी का अनुबंधन खत्म कर दिया। जिसकी रंजिश रखते हुए आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर फैक्ट्री के प्लांट हेड को पिटने की योजना बनाई और अपने साथियों के साथ मिलकर शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की व उसका पैर तोड़ दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

administrator