पलवल, 22 मई (हि.स.)। जिले में गदपुरी थाना क्षेत्र में चोरी के एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर हमला करने का मामला सामने आया है। आरोपी के परिजनों और समर्थकों ने न केवल पुलिस टीम पर हमला किया बल्कि सरकारी वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने 13 नामजद सहित कुल 17 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
गदपुरी थाना प्रभारी अश्वनी कुमार ने गुरूवार को बताया कि थाने की टीम जून-2024 में दुकान में चोरी करने के आरोपी को पकडऩे पहुंची। टीम ने आरोपी को हिरासत में ले लिया, लेकिन मौके पर 15-20 महिला-पुरुष आ गए। आरोप है कि आरोपी हिरासत में लिए चोरी के आरोपी अंकुश को छुड़वाने की कोशिश करने लगे और सरकारी गाड़ी को चारों तरफ से घेर लिया।
भाई को बोला- मुझे पुलिस से छुड़वा लें। गाड़ी में बैठा हुआ अंकुश कभी अपने भाई अजय तो कभी भाई भगवती को बुलाकर छुड़ाने के लिए कह रहा था। मौके पर मौजूद सभी महिला-पुरुष पुलिस गाड़ी का घेराव कर आरोपी अंकुश को छुड़वाने का प्रयास करने लगे। टीम ने तुरंत फोन पर उन्हें (गदपुरी थाना प्रभारी अश्वनी कुमार को) को फोर्स भेजने को कहा तो वे स्वंय फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए।
उन्होंने देखा की 8-10 महिला व 8-10 पुरुष सरकारी गाड़ी को घेरकर पुलिस पार्टी के साथ झगड़ा कर आरोपी को छुड़ाने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस टीम प्राईवेट गाड़ी का इंतजाम कर आरोपी को थाने ले गई। झगड़ा करने वालों में आरोपी के परिवार वाले थे। जिनमें उसके भाई गुड्डू, राहुल, अजय, संदीप, भगवती, बहन रजनी, मुंद्रा, सुल्तान, भाभिया गीता, सोलानी, राखी, प्रवीण, मुन्नी व संजय सहित अन्य शामिल थे, जिनका वह नहीं जानता। गाडी पर पथराव करने वाली महिला मुन्नी पत्नी सुल्तान थी।
गदपुरी थाना में थाना प्रभारी की शिकायत पर सभी 13 नामजद सहित 17 आरोपियों के खिलाफ पुलिस पार्टी पर हमला करने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने व सरकारी व प्राईवेट गाड़ियों को क्षतिग्रस्त करने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। उक्त आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस टीम उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गिरफ्तार किए गए आरोपी अंकुश से पूछताछ की जा रही है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग