
-एनसीसी
निरीक्षण में कैडेट्स की भागीदारी व योग पर बल
सोनीपत, 22 मई (हि.स.)। एनसीसी न केवल युवाओं को सैन्य अनुशासन सिखाता है, बल्कि उन्हें
समाज के प्रति जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा भी देता है। ऐसे में वरिष्ठ अधिकारियों
द्वारा बटालियन निरीक्षण, प्रशिक्षण की गुणवत्ता और कैडेट्स की भागीदारी का आकलन करना
महत्वपूर्ण बनता है। एनसीसी अंबाला ग्रुप के कमांडर ब्रिगेडियर रोहित सहगल (विशिष्ट
सेवा मेडल – वीएसएम) ने गुरुवार को 12 हरियाणा बटालियन एनसीसी, सोनीपत का वार्षिक निरीक्षण
किया। इस अवसर पर कहा
कि कैडेट्स भारतीय लोकतंत्र के सशक्त स्तंभ हैं। बटालियन
के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अनूप रावत ने उनका स्वागत करते हुए बटालियन की गतिविधियों
की विस्तृत जानकारी दी।
निरीक्षण के दौरान ब्रिगेडियर सहगल ने समस्त एनसीसी अधिकारियों
से परिचय प्राप्त कर स्कूल व कॉलेजों में एनसीसी प्रशिक्षण की वर्तमान स्थिति पर चर्चा
की। उन्होंने प्रशिक्षण की गुणवत्ता को बेहतर बनाने हेतु पीआई स्टाफ को आवश्यक दिशा-निर्देश
दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने बटालियन ऑफिस क्षेत्र, एनसीसी स्टोर, मेस और कैंटीन का
भी अवलोकन किया। कैंटीन निरीक्षण के समय उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सेवानिवृत्त
सैन्यकर्मियों व उनके परिवारजनों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
उन्होंने महिला हॉकी कोच प्रीतम सिवाच से मुलाकात कर एनसीसी
महिला हॉकी टीम की प्रगति पर चर्चा की। साथ ही 21 जून 2025 को मनाए जाने वाले 11वें
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन हेतु कैडेट्स से बढ़-चढ़कर भागीदारी की अपील की। ब्रिगेडियर सहगल ने 12 हरियाणा बटालियन की उपलब्धियों की सराहना
करते हुए उम्मीद जताई कि कैडेट्स आगामी प्रशिक्षण वर्ष 2025-26 में राष्ट्रीय स्तर
पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट कर्नल मोहित चौहान (प्रशासनिक
अधिकारी), मेजर संजय श्योराण, लेफ्टिनेंट डॉ. विशाल दहिया, लेफ्टिनेंट प्रियंका, थर्ड
ऑफिसर कमलेश, थर्ड ऑफिसर दीपक, सूबेदार मेजर सुरेंद्र कुमार, सूबेदार संजय कुमार, हवलदार
मंजीत, विकास आदि उपस्थित रहा।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना