हिसार : आंधी तूफान के समय घर आ रहे युवक पर गिरा पेड़, मौत

हिसार, 22 मई (हि.स.)। बरवाला क्षेत्र के गांव खरक पूनिया में तेज आंधी-तूफान

ने एक परिवार का चिराग बुझा दिया। गांव के 21 वर्षीय युवक रूपेश की उस समय दर्दनाक

मौत हो गई जब खेतों से लौटते समय उसकी बाइक पर एक बड़ा पेड़ आकर गिर गया।

हादसा इतना भीषण था कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और रूपेश गंभीर रूप

से घायल हो गया। पेड़ की लकड़ी युवक के शरीर के आरपार हो गयी। उसे तुरंत बरवाला के सामुदायिक

स्वास्थ्य केंद्र लाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के शव का

गुरुवार को जिला के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करके परिजनों को सौंप दिया गया।

परिजनों के अनुसार रूपेश बुधवार शाम को अपनी बाइक से खेतों से गांव की ओर लौट

रहा था। आंधी-तूफान के दौरान रास्ते में अचानक एक बड़ा पेड़ गिर पड़ा, जिसकी चपेट में

आकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान पेड़ की लकड़ी युवक रूपेश के शरीर के आरपार

हो गयी। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल ले गए लेकिन उसे बचाया

नहीं जा सका। बताया जा रहा है कि रूपेश मूल रूप से गांव राखी शाहपुर का निवासी था,

लेकिन अपने मामा के गांव खरक पूनिया में अपनी मां के साथ रह रहा था। उसके पिता का पहले

ही निधन हो चुका था और वह अपने परिवार का इकलौता बेटा तथा मां का एकमात्र सहारा था।

गांव में इस हृदयविदारक घटना से शोक की लहर है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

administrator