सोनीपत:नहर में डूबा युवक, पिता को साथियों पर शक

सोनीपत:नहर में डूबा युवक, पिता को साथियों पर शक

सोनीपत, 22 मई (हि.स.)। खरखौदा क्षेत्र की नहर में डूबे दीपक का शव गुरुवार को नहर

में छिन्नौली गांव के पास से बरामद कर लिया गया, जिसका पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव

को परिजनों के हवाले कर दिया गया। इससे पहले मृतक दीपक के पिता रमेश कुमार ने दीपक

के दोस्तों पर ही उसे छिपाकर रखने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ केस दर्ज करवाया था।

दीपक अपने साथियों के साथ नहर में नहाने के लिए आया था और

इस दौरान वह नहर में डूब गया। जिसकी नहर में तलाश की जा रही थी, लेकिन देर रात तक शव

नहीं मिला तो रमेश ने अपने बेटे को छिपाकर रखने का आरोप उसके साथियों पर ही लगाया था।

जिस पर पुलिस केस दर्ज कर लिया था। गुरुवार की सुबह दीपक का शव नहर में मिल गया है।

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर

दिया।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

administrator