नाहन क्षेत्र में अंधड़ से कई इलाकों में आम व लीची की फसल को भारी नुकसान

नाहन क्षेत्र में अंधड़ से कई इलाकों में आम व लीची की फसल को भारी नुकसान

नाहन, 22 मई (हि.स.)। बुधवार काे नाहन सहित कई इलाकों में आये तूफान से जहां बिजली कई स्थानों पर गुल रही वहीं इससे आम,लीची को भरी नुकसान हुआ है। बिक्रम बाग़ तथा देवनी पंचायत में आम के बगीचों में लगे फलों में से लगभग अस्सी प्रतिशत फसल पिछले तीन दिनों से लगातार चल रहे आंधी-तूफान से तबाह हो चुकी है।

देवनी पंचायत के कौंथरों, ढेला, खदरी तथा लालपिपल तथा बिक्रम बाग़ पंचायत के बेला, पिपलवाला, आकांवाला, डाढूवाला तथा सिम्बलवाला में इस तूफान ने भारी तबाही मचाई है। किसानो ने इस नुकसान का मुआवजा देने का सरकार से अनुरोध किया है। बागवानों ने बताया कि तूफान के चलते सभी आम, लीची के फल झड़ गए हैं और उनको भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

administrator