जम्मू, 22 मई (हि.स.)। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) जम्मू आरोपी राजीव कुमार पुत्र रामायण सिंह निवासी बेरवा जिला मुजफ्फरपुर बिहार ए/पी गोविंदसर कठुआ के कब्जे से 5 किलोग्राम से अधिक गांजा जैसा पदार्थ बरामद किया और जब्त किया।
एक अन्य मामले में जीआरपी जम्मू ने रेलवे स्टेशन बारी ब्राह्मणा पर आरोपी चंगोरी कुमार पुत्र पाको सिंह निवासी कोइला खगड़िया बिहार के कब्जे से गांजा जैसा पदार्थ बरामद किया और जब्त किया।
इस बीच पुलिस स्टेशन कठुआ में एनडीपीएस अधिनियम के तहत एक और मामला दर्ज किया गया जिसमें 40,000 रुपये बाजार मूल्य का चिट्टा (हीरोइन) जैसा पदार्थ बरामद किया गया और आरोपी रोशन लाल पुत्र सुभाष चंद्र और लेख राज पुत्र संतोख राज, दोनों निवासी वार्ड नंबर 4, सरकारी मिडिल स्कूल चक सज्जन तहसील व जिला कठुआ के कब्जे से रेलवे स्टेशन कठुआ में जब्त कर लिया गया।
तदनुसार जीआरपी जम्मू के अधिकार क्षेत्र में 05 दिनों में पुलिस स्टेशन जीआरपी जम्मू, कठुआ में एनडीपीएस अधिनियम के तहत तीन मामले दर्ज किए गए और जांच शुरू की गई। इसके अलावा पिछले एक साल में एनडीपीएस अधिनियम के तहत अठारह मामले दर्ज किए गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता