दो दिवसीय रोजगार मेले में होगी अनुबंधित रोडवेज बस चालकों की भर्ती

दो दिवसीय रोजगार मेले में होगी अनुबंधित रोडवेज बस चालकों की भर्ती

मुरादाबाद, 22 मई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने अनुबंध के आधार पर 500 पदों पर संविदा चालकों की भर्ती होने जा रही है। यह भर्ती रोजगार मेला के माध्यम से पूरी की जाएगी। रोजगार मेला 3 व 4 जून को लाजपतनगर स्थित क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय में लगाया जाएगा।

क्षेत्रीय प्रबंधक ममता सिंह ने गुरुवार को बताया कि आवेदन करने वाले लोगों को कम से कम आठवीं पास होना जरूरी है। उनकी ऊंचाई न्यूनतम पांच फुट तीन इंच होनी चाहिए। इसके अलावा उनके पास भारी वाहन चलाने का ड्राइविंग लाइसेंस (दो वर्ष पुराना) हो और आवेदक की न्यूनतम आयु 23 वर्ष छह महीने एवं अधिकतम 58 वर्ष की हो। आवेदक को रोजगार मेले में अपनी न्यूनतम फोटो, आधार कार्ड, लाइसेंस, शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र आदि लाना होगा। संविदा चालकों को प्रति किमी की दर से भुगतान किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

administrator