
हरिद्वार, 22 मई (हि.स.)। हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण (एचआरडीए) ने भगवानपुर तहसील क्षेत्र में अवैध कॉलोनियों और निर्माणों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की।
प्राधिकरण की रूड़की शाखा की टीम ने रायपुर रोड,आएशा मस्जिद के पास शहजाद की ओर से विकसित 4 बीघा, चुडियाला रोड पर उज्जवल आदि की ओर से विकसित 7 बीघा और रायपुर एच.पी. पेट्रोल पंप के पीछे 8 बीघा में विकसित अनधिकृत कॉलोनियों को ध्वस्त किया। इन अनधिकृत विकास कार्यों के संबंध में प्राधिकरण में वाद दर्ज हैं, जिनकी सुनवाई के बाद पारित ध्वस्तीकरण आदेश के तहत प्राधिकरण ने कार्रवाई की। मौके पर अनधिकृत निर्माणकर्ताओं को चेतावनी दी गई कि बिना प्राधिकरण की स्वीकृति के कोई निर्माण या विकास कार्य न करें।
हरिद्वार—रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने बताया कि सिविल लाइन, रूड़की में वैली होटल के सामने सलीम खान की ओर से किए गए अनधिकृत निर्माण को प्राधिकरण की टीम ने सील कर दिया।उन्होंने जनता से अपील की कि वे नियमानुसार प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराकर ही निर्माण कार्य करें, ताकि सील और ध्वस्तीकरण जैसी दंडात्मक कार्रवाइयों से बचा जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला