10वीं बोर्ड में कुल 34 विद्यार्थी, 19 विद्यार्थी फेल, सात पूरक व तीन कृपोतीर्ण

10वीं बोर्ड में कुल 34 विद्यार्थी, 19 विद्यार्थी फेल, सात पूरक व तीन कृपोतीर्ण

धमतरी, 22 मई (हि.स.)। शासकीय हाईस्कूल लोहरसी में कक्षा 10 वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम खराब आया है। इससे आक्रोशित होकर गांव के पंचायत प्रतिनिधि, शाला विकास समिति के पदाधिकारी, अभिभावक और विद्यार्थी 22 मई को कलेक्ट्रेट पहुंचे। इन्होंने प्राचार्य और व्याख्याताओं की शिकायत करते हुए नए शिक्षा सत्र से पहले इनको हटाकर नए स्टाफ पदस्थ करने की मांग की है।

ग्राम लोहरसी की सरपंच महेश्वरी गजेंद्र, शाला विकास समिति के अध्यक्ष मनीष साहू, पूर्व अध्यक्ष देवनारायण गजेंद्र, सोसायटी अध्यक्ष संतराम साहू, राजेंद्र गजेंद्र, हरिनाथ, ओंकार सोनवानी, कमल नारायण, भूषण साहू, नीलकंठ साहू समेत विद्यार्थी 22 मई को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। कलेक्टर के नाम सौंपे ज्ञापन में ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया है कि प्राचार्य और व्याख्याताओं की निष्क्रियता और गुणवत्ताहीन शिक्षण कार्य की वजह से 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम निराशाजनक है। अपर कलेक्टर इंदिरा सिंह को ज्ञापन सौंपकर नए शिक्षा सत्र में नए स्टाफ पदस्थ करने की मांग की है। ग्राम लोहरसी की सरपंच महेश्वरी गजेंद्र, शाला विकास समिति के अध्यक्ष मनीष साहू, पूर्व अध्यक्ष देवनारायण गजेंद्र, सोसायटी अध्यक्ष संतराम साहू ने बताया कि गांव में संचालित शासकीय हाई स्कूल में 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम बहुत खराब आया है।

कक्षा 10 वीं में कुल दर्ज संख्या 34 है। जिसमें सात पूरक, 19 फेल, तीन कृपोत्तीर्ण और पांच छात्र जैसे-तैसे पास हुए है। विद्यालय का परीक्षा परिणाम 23.52 प्रतिशत रहा। इस सत्र में सभी विषयों का परीक्षा परिणाम संतोष जनक नहीं है। स्कूल में पदस्थ गणित की शिक्षिका पढ़ाई के दौरान गाइड देखकर पूरा ब्लैक बोर्ड में उतार देती है, समझाती नहीं है। जिसके चलते स्कूल के छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पर विपरीत असर पड़ रहा है। ग्रामीणों ने स्कूल के प्राचार्य पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि स्कूल समिति की बैठक करने के लिए कहते हैं, तो समयाभाव और अधिक व्यस्तता बताकर टाल देती है। प्राचार्य और यहां के शिक्षकों की निरंतर निष्क्रियता से स्कूल के शिक्षा का स्तर पूरी तरह गिर चुका है। स्कूल में स्वच्छता को लेकर भी प्राचार्य उदासीन है। पानी टंकी की कई महीनों से सफाई नहीं हुई है। खेलकूद को लेकर भी ध्यान नहीं देती है। इसके पहले भी जिला शिक्षा अधिकारी को लोहरसी स्कूल की सभी समस्याओं से अवगत कराएं है। लेकिन उनके द्वारा आज तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। आगामी शिक्षा सत्र से पहले स्कूल के प्राचार्य और गणित, अंग्रेजी, और सामाजिक विज्ञान के व्याख्याता पर उचित कार्यवाही कर नए शिक्षकों की पदस्थापना किया जाएं। मांग पूरी नहीं होने पर उग्र प्रदर्शन करने की चेतावनी दिए है।

परीक्षा परिणाम को लेकर डीईओ को समीक्षा के निर्देश

अपर कलेक्टर इंदिरा सिंह ने बताया कि आज ग्राम लोहरसी के सरपंच और स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य आए थे। ग्रामीणों ने शिकायत की है कि लोहरसी के हाईस्कूल के 10वीं का परीक्षा परिणाम कुछ वर्षों से कम आ रहा है। गणित और अंग्रेजी विषय में बच्चे फेल हो रहे हैं। इसे लेकर जिला शिक्षा अधिकारी को संबंधित स्कूल जाकर परीक्षा परिणाम की समीक्षा करने के लिए निर्देशित किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

author