अबूझमाड़ के बासिंग पहुंचे मुख्यमंत्री साय , डीआरजी जवानों से करेंगे मुलाकात

अबूझमाड़ के बासिंग पहुंचे मुख्यमंत्री साय , डीआरजी जवानों से करेंगे मुलाकात

नारायणपुर, 23 मई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज शुक्रवार को अबूझमाड़ के बासिंग पहुंचे हैं । वे यहां समाधान शिविर के तहत जनचौपाल में शामिल होंगे। वहीं कुख्यात नक्सल चीफ़ बसव राजू को मार गिराने वाले डीआरजी के जांबाज जवानों से साथ मुख्यमंत्री दोपहर का भोजन करेंगे। साथ ही मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त हुए बलीदानी जवान के परिजनों से भेंट करेंगे।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे

author