गुवाहाटी, 23 मई (हि.स.)। गुवाहाटी की वशिष्ठ पुलिस ने नाबालिक लड़की के अपहरण मामले में शामिल एक अपहरणकर्ता को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि 8 अप्रैल को लोखरा इलाके से एक नाबालिक लड़की का पिठागुरीपहाड़ से अपहरण किया गया था।
शिकायत मिलने के बाद नलबाड़ी पुलिस की मदद से नाबालिक लड़की को सकुशल बरामद कर लिया गया। इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। जिसकी पहचान ध्रुबा बर्मन (28) के रूप में की गई है। अपहरणकर्ता ध्रुबा को नलबाड़ी से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पहले से दर्ज प्राथमिकी के आधार पर गिरफ्तार आरोपित से सघन पूछताछ कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी