न्याय और संविधान की जीत हुई- टीकाराम जूली

न्याय और संविधान की जीत हुई- टीकाराम जूली

अलवर , 23 मई (हि.स.)। राजस्थान विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने विधानसभा अध्यक्ष द्वारा सजायाफ्ता अन्ता विधायक कंवरलाल मीणा की सदस्यता समाप्त किये जाने को न्याय और सत्य की जीत बताया है। उन्होंने कहा-सत्यमेव जयते, यह कांग्रेस के संघर्ष की जीत है। उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खडगे का यह संकल्प है कि हमें संविधान को बचाना है और उसके लिए सतत् संघर्षरत रहना है। उनके बताए रास्ते पर चलकर ही हमारी लडाई संविधान को बचाने के लिए थी और कांग्रेस इसके लिए संकल्पित और संघर्षरत रही और आखिर में संविधान की जीत हुई और उसका सम्मान बना रहा। जूली ने इसे कांग्रेस पार्टी के संविधान बचाओ संघर्ष की जीत बताया है।

प्रतिपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने मीणा की बर्खास्तगी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी लडाई तो संविधान और विधान सभा के प्रक्रिया नियमों की गरिमा को बनाए रखने के लिए थी परन्तु विधानसभा अध्यक्ष ने निर्णय लेने में अनावश्यक देरी की जिसके कारण विधायक पद पर रहते हुए वो जेल गए एवं विधानसभा की गरिमा धूमिल हुई।

जूली ने बताया कि कंवरलाल मीणा की सदस्यता बर्खास्तगी को लेकर विधायक दल के सदस्यों ने तीन बार विधानसभा अध्यक्ष और राज्य के संवैधानिक प्रमुख पद पर आसीन राज्यपाल के समक्ष ज्ञापन के माध्यम से अपनी बात को रखा इसके पश्चात् भारत के निर्वाचन आयोग में अपनी शिकायत दर्ज की लेकिन इस सम्बन्ध में संवैधानिक प्रावधानों और नियमों की रक्षा के बजाय सजायाफ्ता विधायक की सदस्यता को बचाए रखने के लिए नित नए प्रयास किए जाने लगे। आखिर में न्याय की प्रत्याशा में न्यायालय का दरवाजा खटखटाना पड़ा और राजस्थान उच्च न्यायालय में 27321/2025 नम्बर की याचिका दायर की गई जिसमें बुधवार को सुनवाई की जानी थी, आगे होने वाली किरकिरी को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष द्वारा कंवरलाल मीणा की सदस्यता समाप्त करने का निर्णय लेना पडा।

उधर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने लिखा एक्स पर पाेस्ट किया कि कोर्ट के आदेश के 23 दिन बाद भी भाजपा के सजायाफ्ता विधायक कंवरलाल मीणा की सदस्यता विधानसभा अध्यक्ष द्वारा रद्द नहीं की गई। उन्होंने एक अभियुक्त को बचाने के लिए न सिर्फ पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाया बल्कि संवैधानिक प्रावधानों एवं कोर्ट के आदेश की अवहेलना की, लेकिन अंतत: जीत सत्य की हुई।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / मनीष कुमार

administrator