बलरामपुर : स्थगित हुए समाधान शिविरों के लिए तिथि निर्धारित

बलरामपुर, 23 मई (हि.स.)। सुशासन तिहार के अंतर्गत कलेक्टर के मार्गदर्शन में 5 से 31 मई तक समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। विकासखण्ड बलरामपुर में पांच मई को हाई स्कूल मैदान डौरा में शिविर आयोजित किया गया था।

उक्त शिविर को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया था। अब उक्त शिविर 26 मई को हाई स्कूल मैदान डौरा में आयोजित किया है। इसी प्रकार नगर पालिका बलरामपुर में छह मई को ऑडिटोरियम भवन बलरामपुर में शिविर आयोजित किया गया था। उक्त शिविर 27 मई को ऑडिटोरियम भवन बलरामपुर में आयोजित किया गया है। नगपालिका रामानुजगंज में 20 मई को लरंगसाय टाउन हाल में शिविर आयोजित किया गया था। उक्त शिविर अब 30 मई को लरंगसाय टाउन हाल में आयोजित किया गया है।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय

author