नाहन, 23 मई (हि.स.)। सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन को अब लटकती बिजली की तारों से मुक्ति मिलने जा रही है। साथ ही लोगों को कम वोल्टेज जैसी समस्याओं से भी निजात मिलेगी और गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। यह कार्य केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 24×7 पावर फॉर ऑल के अंतर्गत किया जा रहा है जिसके तहत नाहन शहर को एक विशेष प्रोजेक्ट में शामिल किया गया है।
करीब ₹53 करोड़ की लागत से इस परियोजना में नाहन शहर के लगभग 4.2 किलोमीटर क्षेत्र में बिजली की तारों को अंडरग्राउंड किया जाएगा। इस परियोजना के लिए विद्युत विभाग द्वारा सर्वे कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है और विभाग की टीमें विभिन्न क्षेत्रों में सर्वेक्षण कर चुकी हैं।
विद्युत विभाग नाहन के एक्सियन मुकेश कुमार ने जानकारी दी कि अंडरग्राउंड केबलिंग कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस परियोजना से न केवल कम वोल्टेज की समस्या का समाधान होगा बल्कि बिजली आपूर्ति भी अधिक विश्वसनीय और उच्च गुणवत्ता वाली होगी। साथ ही, बिजली चोरी की घटनाओं में भी कमी आएगी।
उन्होंने यह भी बताया कि यह परियोजना बड़े शहरों की तर्ज पर नाहन में शहर के सौंदर्यीकरण में भी मददगार होगी क्योंकि अंडरग्राउंड केबलिंग से खुले तारों से छुटकारा मिलेगा और शहर की दृश्यता भी सुधरेगी।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर