नारनौल, 23 मई (हि.स.)। जिले में प्रत्येक माह होने वाली अधिकारियों की बैठक में प्रमुख विभाग अब अपनी मुख्य तीन उपलब्धियां बताएंगे। इसके लिए बाकायदा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन भी तैयार करके लानी होगी। यह निर्देश उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने शुक्रवार को लघु सचिवालय में अधिकारिकता बोर्ड की मासिक बैठक में दिए।
उपायुक्त ने कहा कि उपलब्धियों के साथ-साथ यह भी देखा जाएगा की संबंधित प्रोजेक्ट, योजना तथा कार्यक्रम में जिला महेंद्रगढ़ प्रदेश में कौन से स्थान पर है। अन्य जिलों से उसके कार्य की तुलना भी की जाएगी। इसके अलावा उपायुक्त ने इस मौके पर सीएम विंडो, सीपीग्राम, एसएमजीटी तथा समाधान शिविर के संबंध में भी समीक्षा बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नागरिकों की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सहित सरकार का इस विषय पर विशेष फोकस बना हुआ है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला