यूपीएससी परीक्षार्थियों के लिए दो दिन चलेंगी विशेष बसें

चंडीगढ़, 23 मई (हि.स.)। संघ लोक सेवा आयोग की 25 मई को देशभर में प्रारंभिक परीक्षा आयोजित हाे रही है। इसके लिए हरियाणा राज्य परिवहन विभाग ने प्रदेश के गुरुग्राम व फरीदाबाद में बनाए गए दो परीक्षा केन्द्रों के लिए प्रदेश के सभी जिलों से परीक्षा के एक दिन पहले व परीक्षा के दिन आवश्यकता व मांग के अनुरूप विशेष बसों का संचालन करवाने का निर्णय लिया है।

विभाग के प्रवक्ता ने शुक्रवार काे बताया कि आवश्यकता, मांग व यात्री भार के अनुसार सभी जिलों से विशेष बसों का संचालन करवाया जाएगा, ताकि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। हरियाणा परिवहन अपने 24 डिपो और 13 सब डिपो से लगभग 3900 बसों का संचालन करता है और प्रतिदिन 9 लाख यात्रियों को बस सुविधा प्रदान करवाता है। उन्हाेंने बताया कि बसें प्रतिदिन 11 लाख किलोमीटर की दूरी तय करती हैं।

उल्लेखनीय है कि देशभर में 25 मई को संघ लोक सेवा आयोग की सिविल प्रारंभिक परीक्षा के लिए 80 शहरों में परीक्षा केन्द्र बनाए हैं, जिसमें लगभग 10 लाख परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

administrator