हिसार : भव्य की हार का कार्यकर्ताओं को मलाल, जन ​परिवाद समिति की बैठक में झलका दर्द

जन​ परिवाद बैठक से बाहर जाते कांग्रेस विधायक चन्द्रप्रकाश।

भव्य बिश्नोई पर हार पर कार्यकर्ता की टिप्पणी से बढ़ा विवादचुनाव के छह माह बाद भी भव्य की हार का ठीकरा अफसरशाही के सिरबैठक में भाजपा नेता की टिप्पणी पर हंगामा, कांग्रेस के दो विधायकों ने बीच में छोड़ी बैठकहिसार, 23 मई (हि.स.)। लघु सचिवालय के मुख्य सभागार में चल रही जिला जनसंपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार की मौजूदगी में आदमपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा नेता मुनीष इलाहाबादी द्वारा राजनीतिक टिप्पणी किए जाने के बाद बैठक में हंगामा हो गया। लघु सचिवालय स्थित सभागार में शुक्रवार को चल रही जन परिवाद बैठक में भाजपा नेता मुनीष ऐलावादी ने कहा कि जन स्वास्थ्य विभाग तथा लोक निर्माण विभाग ने तो हमारे आदमपुर का विधायक की बदलवा दिया। अगर ये दोनों विभाग सही तरीके से काम करते तो आज आदमपुर के विधायक एक बार फिर से भव्य बिश्नोई होते। हमने आदमपुर में भाजपा को बड़े खून पसीने से सींचा है। इतना सुनने के बाद बैठक में मौजूद आदमपुर से कांग्रेस विधायक चंद्रप्रकाश तथा नारनौंद से कांग्रेस विधायक जस्सी पेटवाड़ टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताई। विधायक जस्सी पेटवाड़ ने कहा कि यह रोना अपनी पार्टी के दफ्तर में जाकर रोए यह आपकी पार्टी की मीटिंग नहीं है प्रशासनिक मीटिंग है और इस सच्चाई को भी स्वीकार कर लो की आदमपुर से विधायक चंद्रप्रकाश हैं। मीटिंग में कैबिनेट मंत्री ने भी भाजपा नेता की टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए मामले को शांत करवाने का प्रयास किया। मंत्री पंवार समिति की बैठक के अंत में अपना मार्गदर्शन करते इससे पहले ही दोनों कांग्रेस विधायक सभागार से उठकर बाहर चले गए। बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस विधायकों ने कहा कि इस मामले को मुख्यमंत्री के सामने भी उठाया जाएगा।बता दें कि विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले से शुरू हुआ आदमपुर में सीवरेज लाइन तथा पेयजल लाइन डालने का कार्य कछुए की चाल से चल रहा है। इसके कारण आदमपुर का बुरा हाल है। सड़कें गड्ढों में बदली हुई है। यह मामला लंबे समय से अटका पड़ा है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

administrator