

कन्नौज, 23 मई (हि. स.)। जनपद में विद्युत उपभोगताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिये विद्युत विभाग प्रतिबद्ध हैं। वित्तीय वर्ष 2023-24 में 248 तथा वित्तीय वर्ष 2024-25 में 84 अतिभारित ट्रांसफार्मरो की क्षमतावृद्वि हो जाने से जनपदवासियों को निर्बाध बिजली आपूर्ति होगी।
यह जानकारी अधिशासी अभियंता विद्युत मगन सिंह ने देते हुए बताया है कि 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र बहादुरपुर, अकबरपुर सरायघाघ, पटटी कडेरा, इन्दरगढ, अनौगी, किशई जगदीशपुर, इन्दुईयांगज, अमोलर, सरायप्रयाग, प्रेमपुर, शेखपुर एवं छिबरामऊ द्वितीय की क्षमतावृद्वि करायी गयी है। कहा कि क्षमता वृद्धि हो जाने से क्षेत्रवासियों को लो वोल्टेज आदि समस्याओं से निजात मिलेगी। उन्होने बताया है कि 11 केवी ओवरलोड फीडरो के तार बदल दिये गये है और तिर्वा कस्बे में जो लाइन ओवरलोड है, इस समय लोड को दो भागो में बांटा जा रहा है।
उन्होने बताया है कि 05 वी0सी0बी लगाई गई हैं, जिससे 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्रो की सुरक्षा बनी रहे और विद्युत सप्लाई अनवरत चलती रहे। बताया है कि 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्रो पर स्थापित पावर ट्रांसफार्मरो की सुरक्षा के कार्य कराये गये है जिससे पावर ट्रांसफार्मरो को क्षतिग्रस्त होने से बचाया जा सकेगा। उन्होने बताया है कि क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मरों की सूचना मिलने पर शीघ्रातिशीघ्र बदलने का कार्य किया जा रहा है। माह अप्रैल 2025 में 184 एवं माह मई 2025 में 127 ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हुये थे, जिनको ससमय बदलवा दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव झा