यमुनानगर, 24 मई (हि.स.)। पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बोर्ड परीक्षाओं में अव्वल आने वाले सरकारी स्कूल के विधार्थियों व स्टाफ को सम्मानित किया। पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने शनिवार को सरकारी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सीबीएसई बोर्ड कैंप, यमुनानगर के दसवीं कक्षा और 12वीं कक्षा में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त विद्यार्थियों को आज सम्मानित किया गया है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा के बहुत से होनहार बच्चों के दिल की तमन्ना होती है कि वह भी अंग्रेजी माध्यम से सीबीएसई स्कूलों में पढ़ें लेकिन निजी स्कूलों में अत्यधिक फीस होने के कारण हरियाणा के होनहार विद्यार्थी इन स्कूलों में नहीं पढ़ पाते थे। जिस कारण से उन्होंने अपने शिक्षा मंत्री रहते हुए हरियाणा के सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा देने का निर्णय लिया।
इसके साथ-साथ सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को भाजपा सरकार द्वारा कक्षा दसवीं से कक्षा 12वीं तक के हरियाणा के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को सैमसंग कंपनी के टैब जिसमें इंटरनेट की सुविधा के साथ फ्री में पढ़ने के लिए दिया गया है। आज सुपर 100 योजना के तहत गरीब घरों के बच्चे अब आईआईटी और नीट की परीक्षा की तैयारी मुफ्त में सरकार के द्वारा प्राप्त कर रहे हैं। सभी बच्चों को बैठने के लिए मॉडर्न डिजाइन के फर्नीचर, हर कक्षा में स्मार्ट टीवी व सीसीटीवी कैमरा, स्कूलों में खेलों की सुविधा इत्यादि दी हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग