भेला क्षेत्र में नदी में डूबने से हुई चरवाहे की मौत

जम्मू, 24 मई (हि.स.)। राजौरी ज़िले की खवास तहसील के भेला क्षेत्र में एक दुखद हादसे में खानाबदोष समुदाय से संबंध रखने वाले मोहम्मद यूसुफ पुत्र हाजी मोहम्मदा निवासी शेरगढ़ी चसाना रियासी की नदी में डूबने से मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब मोहम्मद यूसुफ अपनी भेड़ों को नदी में नहला रहा था। अचानक पैर फिसलने के कारण वह गहरे पानी में गिर गया। स्थानीय लोगों और अन्य चरवाहों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन दुर्भाग्यवश उसे नहीं बचाया जा सका। इस हादसे से इलाके में शोक की लहर है और प्रशासन ने मृतक के परिवार को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

administrator