गांदरबल नाले में बहे फॉरेस्ट गार्ड की तलाश में संयुक्त बचाव अभियान जारी

गांदरबल, 24 मई (हि.स.)। गांदरबल ज़िले के परिबाल क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान नाला सिंध की तेज़ धारा में बह जाने वाले वन रक्षक की तलाश के लिए बड़ा बचाव अभियान जारी है।

लापता वन रक्षक की पहचान शमीम अहमद मीर के रूप में हुई है जो वन विभाग के समर्पित कर्मचारी बताए जा रहे हैं। वह नियमित गश्त के दौरान अचानक फिसलकर नाले में गिर गए। हादसे के तुरंत बाद राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल, जम्मू-कश्मीर पुलिस, वन विभाग और स्थानीय लोगों की संयुक्त टीम ने बचाव कार्य शुरू किया। कठिन परिस्थितियों के बावजूद टीमें लगातार क्षेत्र की छानबीन कर रही हैं। वन अधिकारी ने पुष्टि की है कि इस ऑपरेशन के लिए विशेष समुद्री कमांडो मारकोस की भी सहायता ली जा रही है।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

administrator