हब्बा कदल में आग लगने से एक रिहायशी मकान जलकर हुआ राख

श्रीनगर, 24 मई (हि.स.)। शनिवार सुबह हब्बा कदल के गदूद बाग इलाके में आग लगने की घटना में एक रिहायशी मकान क्षतिग्रस्त हो गया।

एक अधिकारी ने बताया कि आज सुबह गदूद बाग इलाके में भीषण आग लग गई और इसके तुरंत बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं।

उन्होंने कहा कि जब तक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचतीं, तब तक एक रिहायशी मकान क्षतिग्रस्त हो चुका था हालांकि समय रहते हस्तक्षेप के कारण आग को और फैलने से रोक दिया गया।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

administrator