उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान 26 और 27 मई को सिरमौर जिले के दौरे पर रहेंगे

नाहन, 24 मई (हि.स.)। उद्योग, संसदीय कार्य तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान 26 और 27 मई को जिला सिरमौर के प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी। प्रवक्ता ने बताया कि मंत्री हर्षवर्धन चौहान 26 मई को दोपहर 2:30 बजे शिलाई उपमंडल के हलांह में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन करेंगे। इसके उपरांत वह दोपहर 3 बजे आयोजित 26वें जिला स्तरीय शहीद कल्याण सिंह स्पोर्ट्स एंड कल्चर मेले के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।

इसके अलावा उद्योग मंत्री 27 मई को शिलाई में आयोजित किसान मेले में भी मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

administrator