-भाजपा व उसके चाटुकार राहुल की बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर अपना रहे ओछे हथकंडे
हिसार, 24 मई (हि.स.)। वरिष्ठ कांग्रेस नेता वजीर सिंह पूनिया ने जासूसी के
आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा के साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी की फोटो करके
डालने के प्रकरण की निंदा की है। शनिवार काे उन्होंने कहा कि ऐसे लोग राहुल गांधी की छवि को धूमिल
करना चाहते हैं, जो निंदनीय है। ऐसे लोग राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर
ओछे हथकंडे अपना रहे हैं।
वजीर सिंह पूनिया ने कहा कि जासूसी के आरोप में गिरफ्तार की गई ज्योति मल्होत्रा
से सुरक्षा एजेंसियां पुलिस पूछताछ कर रही है और जांच में क्या निकलता है, यह भविष्य
की बात है लेकिन ऐसा लगता है कि भाजपा व उसके चाटुकार राहुल गांधी की लोकप्रियता से
घबरा अवश्य गए हैं। अभी यह जांच चल रही है कि ज्योति मल्होत्रा किससे मिली, क्या किया,
उसने हमारे देश की कोई जानकारी लीक की या नहीं की, कुछ भी स्प्ष्ट नहीं है, लेकिन भाजपा
के इशारे पर उसके चाटुकारों ने राहुल गांधी के साथ उसकी फोटो एडिट करके वायरल करके
यह दर्शा दिया है कि उनका सुरक्षा एजेंसियों पर कोई भरोसा नहीं है। ऐसे घटिया मानसिकता
के लोग यही सोचते हैं कि वे जो कर रहे हैं, वही सही है लेकिन वे यह नहीं जानते कि जनता
सच्चाई को जानती है। उन्होंने सुरक्षा एजेंसियों व पुलिस से अपील की कि ज्योति मल्होत्रा
के साथ फोटो एडिट करके वायरल करने के मामले में आरोपियों पर केस दर्ज करके उन पर कड़ी
कार्रवाई की जाए क्योंकि ऐसे लोग वास्तव में ही देश की सुरक्षा व भाइचारे के लिए खतरा
है।
वजीर सिंह पूनिया ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी पिछले लंबे समय से देश
के हर हिस्से में जाकर हर वर्ग की आवाज उठा रहे हैं। जनता उनसे जुड़ाव महसूस कर रही
है और यही बात भाजपा व उसके चाटुकारों को खटक रही है। राहुल गांधी का जनता में जाना
व उनकी आवाज उठाना भाजपा को फूटी आंख नहीं सुहा रहा है इसलिए वे किसी न किसी बहाने
उन्हें बदनाम करने के बहाने ढूंढते रहते हैं लेकिन जनता सच्चाई जान चुकी है। ऐसे लोग
अब बेनकाब हो चुके हैं क्योंकि धर्म, सम्प्रदाय व जातपात की राजनीति ज्यादा दिन नहीं
चलती।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर