मेयर के पति को गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

मेयर के पति को गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार
मेयर के पति को गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

पौड़ी गढ़वाल, 24 मई (हि.स.)। मोबाइल पर कॉल कर श्रीनगर के मेयर के पति से गाली- गलौज कर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक लखपत सिंह भंडारी निवासी श्रीकोट द्वारा कोतवाली श्रीनगर को एक तहरीर दी थी। जिसमें उन्होंने किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा लगातार उन्हें कॉल करके गाली गलौज करने के साथ ही जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में अज्ञात के ​खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद आरोपी की पहचान की। जिसके बाद पुलिस को जांच में सहयोग न करने पर पुलिस ने अब आरोपी जितेंद्र ​सिंह निवासी तलसारी पौड़ी को कीर्तिगनर से गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि आरोपी के अपरा​धिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह

administrator