डा.बंगा होंगे घुड़दौड़ी संस्थान के नए निदेशक

पौड़ी गढ़वाल, 24 मई (हि.स.)। गोविंद बल्लभ पंत इंजीनियरिंग कालेज घुडदौड़ी को नया निदेशक मिल गया है। बीते दिनों संस्थान के निदेशक डा.धनजंय सिंह ने शासन को त्यागपत्र दिया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया ह्रै।

अब शासन ने डा. विजय कुमार बंगा को गोविंद बल्लभ पंत इंजीनियरिंग कालेज घुडदौड़ी का नया निदेशक बनाया है। इस सबंध में जीबीपीआईईटी के प्रशासकीय परिषद के उपाध्यक्ष एवं सचिव डा.रंजीत कुमार सिंहा ने आदेश जारी किए है। डा.रंजीत कुमार सिंहा ने आदेश जारी करते हुए विजय कुमार बंगा को तीन हफ्ते के भीतर संस्थान में नियुक्ति देने को कहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह

administrator