फरीदाबाद : पुलिसकर्मी की बेटी ने बॉक्सिंग में जीता रजत पदक

फरीदाबाद : पुलिसकर्मी की बेटी ने बॉक्सिंग में जीता रजत पदक

फरीदाबाद, 24 मई (हि.स.)। फरीदाबाद पुलिस द्वारा जहां शहर को अपराधमुक्त करने के लिए प्रयासरत है, वहीं पुलिस कर्मचारियों के बच्चे भी अलग-अलग प्लेटफार्म पर पुलिस प्रशासन का नाम रोशन कर रहे हैं। इसी कड़ी में सहायक उप निरीक्षक मनोज कुमार की बेटी पायल जाखड़ ने एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रजत पदक जीत है।

यह प्रतियोगिता 16 से 24 मई तक कोलंबो ,श्रीलंका में आयोजित की गई थी। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 16 से 24 मई तक कोलंबो ,श्रीलंका में चली एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप के अंडर-22 मुक़ाबले के प्लस 81 किलोग्राम भार वर्ग में पायल जाखड़ ने फाइनल में जगह बनाई, जहां पर पायल को रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा। फरीदाबाद के मुजेसर में रहने वाली पायल के पिता मनोज कुमार फरीदाबाद पुलिस में सहायक उप निरीक्षक के पद पर नियुक्त है। शनिवार को पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने उन्हें अपने कार्यालय सेक्टर-21सी बुलाकर उनको बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने उम्मीद जताई कि आगे भी पुलिस कर्मचारियों के बच्चे इसी प्रकार समाज में अपना व अपने परिवारजनों का नाम रोशन करते रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

administrator