रोहतक में प्लाई बोर्ड फैक्ट्री मालिक से सैंपल पास करवाने के नाम पर ठगी, मामला दर्ज

रोहतक, 24 मई (हि.स.)। सांपला थाना के अंतर्गत नया बास में स्थित एक प्लाई बोर्ड फैक्ट्री के मालिक से सैंपल पास करवाने के नाम पर नकदी ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार गांव नया बास निवासी नरेन्द्र ने बताया कि गांव में ही उसकी प्लाई व बोर्ड की फैक्ट्री है। उसकी फैक्ट्री का बीस लैब में बोर्ड का सैम्पल पास होने के लिए गया था।

एक युवक ने उसे फोन कर बताया कि उसका भेजा गया सैम्पल नैगेटिव है और उसने बताया कि मोहाली लैब में उसका टैक्रीशियन है और 25 हजार रूपये भेज दो वह उस सैम्पल को पास करवा देगा। नरेन्द्र ने युवक के बताए नंबर पर ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर दिए और उसके बाद एक सप्ताह तक युवक से बात भी होती रही, लेकिन अब युवक का मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है और न ही उसका सैम्पल पास हुआ। पीडित ने बताया कि साइबर ठगों ने उसके साथ धोखाधडी कर 25 हजार रूपये ठगे है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

——-

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

administrator