सोनीपत, 24 मई (हि.स.)। गन्नौर रेलवे स्टेशन पर पानी पीने के लिए शनिवार को उतरे एक
49 वर्षीय व्यक्ति की ट्रेन में चढ़ते समय फिसलने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर जीआरपी
मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सिविल अस्पताल
भेज दिया गया है।
मृतक की पहचान जम्मू कश्मीर के उधमपुर निवासी संजय के रूप
में हुई है। जीआरपी चौकी प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि संजय उधमपुर से झेलम एक्सप्रेस
ट्रेन से पूणा जा रहा था। गन्नौर रेलवे स्टेशन पर वह पानी पीने के लिए उतरा था। जब
ट्रेन चल पड़ी तो संजय ट्रेन में चढ़ने लगा, लेकिन उसका पैर फिसल गया और वह ट्रेन की
चपेट में आ गया। मृतक के पास से मिले आधार कार्ड उसकी पहचान हुई। फिलहाल पुलिस कार्रवाई
में जुटी है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना