श्रीनगर, 24 मई (हि.स.)। विधानसभा में विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने शनिवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करना संसद और भारतीय जनता पार्टी का विशेषाधिकार है न कि नेशनल कॉन्फ्रेंस या पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) जैसी क्षेत्रीय पार्टियों का।
अधिकारी के अनुसार, करनाह में पत्रकारों से बात करते हुए सुनील शर्मा ने कहा कि राज्य की बहाली में एनसी और पीडीपी की कोई भूमिका नहीं है लोगों को गुमराह नहीं होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि लोगों को इन पार्टियों से मुफ्त बिजली, अतिरिक्त राशन और सब्सिडी वाली एलपीजी जैसी बुनियादी सुविधाएं मांगनी चाहिए। राज्य का दर्जा आएगा। हम इसे लाएंगे। एनसी या पीडीपी के अनुरोध पर नहीं बल्कि सही समय आने पर। संसद के माध्यम से और पीएम मोदी के माध्यम से।
सुनील शर्मा ऑपरेशन सिन्दूर पोस्ट पर पाकिस्तानी गोलाबारी से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा के पास करनाह सेक्टर के दौरे पर थे।
को
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता